Ranchi:पाँचवी शादी करने के लिए प्रेमिका संग फरार,पहले से चार पत्नी है

डेस्क:

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आजाद हिंद मोहल्ला से एक पांचवी शादी करने का मामला सामने आया है।बताया गया कि नसीम अंसारी नाम का युवक उसी मोहल्ले की एक महिला को लेकर फरार हो गया। महिला उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। लेकिन इस खबर में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नसीम अंसारी चार शादी पहले ही कर चुका है और पांचवी पत्नी रखने का रिकॉर्ड बना रहा है।वहीं जब लोगों को पता चला तो लोग उसकी तलाश में जुट गए है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक पहले से शादीशुदा था और युवक एक नहीं दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार शादियां की हैं। जिसमें पहली पत्नी का नाम खतीजा खातून, दूसरी पत्नी का नाम परवीन खातून ,तीसरी पत्नी का नाम नसीमा खातून जबकि चौथी का नाम तरन्नुम खातून बताया जा रहा है। स्थानीय स्थानीय लोगों बताया कि युवक कई लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर शादी करता है। इसके पूर्व ही इस तरह के मामलों को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बार भी लोगों ने महिला थाना में मामले की जानकारी दी है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!