Ranchi:दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या,पत्नी गई थी मायके..

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में युवक ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।मृतक डोरंडा मणिटोला गौस नगर निवासी रवि कुमार राम चाय बगान में धर्मवीर रामजी के मकान में अपनी दूसरी पत्नी के साथ किराया में रहता था। जानकारी के अनुसार रवि ने पहली पत्नी रेखा एवं तीन बच्चों को छोड़कर डोरंडा निवासी पूजा से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था।पहली पत्नी एवं बच्चे डोरंडा स्थित रवि के घर में रहते हैं। जबकि रवि पूजा के साथ चाय बगान में रहता था।रविवार को पूजा जितिया करने अपनी भाभी के घर गईं हुईं थीं। वहां से सोमवार की सुबह घर पहुंचीं तों कमरा अंदर से बंद मिला।दरवाजा तोड़कर देखा तो रवि का शव फंदे से लटका मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!