Ranchi:भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई,सैकड़ों महिलाएं यात्रा में शामिल हुईं…

राँची।चुटिया में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई।कलश यात्रा महावीर मंदिर चुटिया से बहुबाजार स्थित बनस तालाब पहुँची।तालाब से विधि विधान के साथ कलश में जल लेकर फिर महावीर मंदिर चुटिया (सरस्वती स्कूल के पास) पहुँचीं।

आज बुधवार से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार है:

–बुधवार 2 अगस्त 2023 कलश यात्रा,प्रातः 7:00 बजे से महावीर मंदीर से बहू बाजार बनस तालाब तक

–पूजन प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक,मूल पाठ : 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं श्रीमद भागवत कथा 3:00 बजे से 7:00 बजे तक..

दिनांक : बुधवार 9 अगस्त 2023 हवन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक, भंडारा : दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम स्थल-प्राचीन श्री महावीर मंदिर,नीचे चुटिया

error: Content is protected !!