Ranchi:वाहन की टक्कर से साइकिल सवार नाले में गिरा,नाले में छड़ निकला हुआ था,शरीर में घुसने से मौत…

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर शास्त्री चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार की नाला में गिरकर मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है। मृतक नागेन्द्र महतो (35वर्ष) चकला गांव का निवासी था। वह मोबाइल बनवाने के लिए शास्त्री चौक स्थित मोबाइल दुकान आया था। लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि एनएचएआई द्वारा अंडरपासवे निर्माण के लिए बनाए गए अधूरे नाले में वाहन की टक्कर से नागेन्द्र गिर गया था। नाले में छड़ निकला हुआ था जो उसके शरीर में घुस गया था। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचकर उसे नाला से बाहर निकाला। हालांकि परिजनों के आग्रह पर बगैर पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

ट्रक की टक्कर से टैम्पू पलटा,आधा दर्जन यात्री घायल

जिले के मांडर थाना क्षेत्र में मांडर-बेड़ो मुख्य पथ पर बूढ़ाखुखरा के पास ट्रक की टक्कर से एक टेम्पो पलट गया। इसमें सवार चार बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की है। घायलों में प्रिंसी उरांव, मनीष उरांव, अर्चना उरांव, अंजलि उरांव, सरिता कुजूर और तेतरी उरांव शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी घायल बीजूपाड़ा के निवासी हैं और बेड़ो के दिघिया से मेहमानी कर घर लौट रहे थे। हादसे में तेतरी उरांव को गंभीर चोट लगी है उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है।

error: Content is protected !!