Ranchi: 6.6 क्विंटल डोडा चूर लदा ट्रक जब्त,एक नामजद सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

राँची।जिले के नामकुम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत रायसा मोड़ स्थित कपिल ढाबा के समीप खड़े 407 ट्रक से 6.6 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा का चूर जब्त किया है।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम कपिल ढाबा पहूंची एवं जांच की। ढाबे के बाहर खड़ी 407 ट्रक (जेएच 01 एक्स 1960) की जांच की गई जिसमें 38 बोरा में 6.5 क्विंटल डोडा चूर लदा था। वहीं पुलिस को देखकर 3-4 युवक जंगल की ओर फरार हो गए संभवतः वे भी संलिप्त होंगे।पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली।

पुलिस सूत्रों से पता चला कि दशमफॉल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल का मालिक जिसका नाम जयप्रकाश है।वो डोडा का अवैध कारोबार करता है। वही 407 के चालक को बाइक में बैठाकर ले गया है।मामले में होटल मालिक जयप्रकाश,ट्रक मालिक,चालक एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है।टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, पुअनि अनिमेष शांतिकारी, पुअनि आकाश कुमार, सशस्त्र बल शामिल थे।

error: Content is protected !!