राँची:घरवालों को पिज्जा खिलाने के चक्कर में गवा बैठा 43500,साइबर अपराधियों ने ओटीपी लेकर निकाले पैसे
राँची।राजधानी राँची में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह चल रहा है। लोग अपने घरों में रह रहे हैं और घरों से ही ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाने पीने का सामान मंगा रहे हैं। लेकिन इस दौरान साइबर अपराधियों की नजर भी ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों पर हैं। ऐसा ही एक मामला काली मंदिर रोड चर्च में सामने आया है, जहां पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के दौरान साइबर अपराधियों ने राजेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति के खाते से 43500 उड़ा लिए। इस संबंध में राजेश कुमार गुप्ता ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 25 अप्रैल को उन्होंने डोमिनोज पिज्जा पर एक मोबाइल नंबर पर पिज़्ज़ा के लिए आर्डर किया। जिस नंबर पर उन्होंने पिज़्ज़ा आर्डर किया मोबाइल रिसीव करने वाले ने कहा कि पहले ₹10 का पेमेंट करें। राजेश कुमार गुप्ता पेमेंट नहीं कर सके तो मोबाइल रिसीव करने वाले ने उनका एटीएम नंबर पूछा और कहा कि उनके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। उक्त ओटीपी को बताने के बाद ही उनका पिज्जा ऑर्डर एक्सेप्ट होगा। इसके बाद राजेश कुमार ने अपना एटीएम का नंबर उसे दे दिया और उनके मोबाइल पर 4 से 5 ओटीपी आए। जिसे उन्होंने फोन रिसीव करने वाले को बता दिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से ₹43500 सो रुपए कट गए। पैसे कटने का मैसेज आया तो उन्हें पता चला कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं और पिज्जा खाने के चक्कर में उनके खाते से साइबर अपराधियों ने पैसे निकाल लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।