साहस:दो छात्राओं ने साहस दिखाते हुए एक छिनतई गैंग के अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे…

राँची:राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास सरस्वती पूजा करने जा रही दो छात्राओं के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन स्नैचरों में से एक को छत्राओं ने साहस दिखाते हुए धर दबोचा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए स्नैचर की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए स्नैचर्स ने आज राजधानी के अलग-अलग इलाको में दो जगह से मोबाइल की छिनतई की थी।


राजधानी राँची में इन दिनों आम लोग भी अपराधियों का खुलकर विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि अब अपराधी भी खौफ में रहने को मजबूर हैं। ताजा मामला रांची के अरगोड़ा इलाके का है, जहां ट्यूशन में सरस्वती पूजा मनाने जा रही दो छात्राओं के मोबाइल छीन कर भाग रहे तीन स्नैचरों का पीछा कर एक को धर दबोचा।


दरअसल, अरगोड़ा चौक के पास से दो छात्राएं गुजर रही थी। इसी बीच स्नैचर मो कलाम अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुचा और एक छात्रा का मोबाइल छीन कर फरार होने लगा। लेकिन दोनों छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी और उनका पीछा करते हुए एक को स्कूटी से खींच कर सड़क पर पटक दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस बीच बाकी दोनों स्नैचर फरार हो गए।


पकड़े गए स्नैचर मोहम्मद कलाम को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। तलाशी के दौरान उसके पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया। पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने मोहम्मद कलाम को अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में पूछताछ के दौरान कलाम ने बताया कि वह अपने और दो साथियों जसीम और बिलाल के साथ छिनतई करने के लिए निकला था। इस दौरान उसने पहले कडरू इलाके में एक लड़की से मोबाइल छीना था। उसके बाद अरगोड़ा चौक पर मोबाइल छीन रहे थे, लेकिन इसी दौरान पकड़े गए।