RANCHI:इटकी में सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत,ड्यूटी समाप्त कर पुलिस लाइन लौट रहे थे..

राँची।राँची के इटकी में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।मृतक पुलिसकर्मी की पहचान रामावतार राम के रूप में हुई है।रामावतार राम मूल रूप से लातेहार के बरवाडीह के रहनेवाले थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी रामावतार राम की मौत गलतफहमी में हो गयी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामावतार राम अपनी ड्यूटी समाप्त करके राँची स्थित पुलिस लाइन लौट रहे थे।इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान सामने से ट्रक आ रहा था।ट्रक को देख कर रामावतार राम ने अपनी बाइक सड़क पर रोक दी।इसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को धीमे कर दिया।पुलिसकर्मी को लगा कि ट्रक चालक ट्रक रोक देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ट्रक ने बाइक समेत पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रक की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी।इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया।घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

error: Content is protected !!