Ranchi: 40 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज में छापेमारी कर पुलिस ने सन्नी कुमार राय और प्रदीप यादव उर्फ चिक्कू यादव को 40 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। सन्नी न्यू मधुकम में चूना भट्ठा और प्रदीप इरगूटोली के भवानीनगर का रहने वाला है। दोनों को शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया गया।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि नशे की तस्करी की सूचना मिली थी।प्राप्त सूचना के आधार पर किशोरगंज में छापेमारी की। इसी बीच पुलिस को देखकर बाइक सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। दोनों की तलाशी ली गई तो क्रमश: 28 और 12 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें विद्यानगर रोड नंबर दो निवासी कन्हैया कुमार यादव उर्फ कन्हैया राय ने नशीला पदार्थ दिया था। वे इसे नशा करने वाले युवाओं को बेचने वाले थे। डीएसपी के अनुसार, दोनों शहर में नशे का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के पैडलर हैं।