RANCHI: दो पत्नी ने थाने में किया पति के दिन का बंटवारा, 3-3 दिन साथ रहने पर सहमति।पति को मिला एक दिन का छुट्टी…

पहली पत्नी के संग गए पति की वापसी नहीं होने से दूसरी पत्नी थी परेशान

सदर थाने में शिकायत के बाद पति को पुलिस ने बुलवाया और समझौता करवाया..

राँची:सदर थाने में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। दो पत्नियों ने एक व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसका दिन में बंटवारा किया। पति के सप्ताह में तीन-तीन दिन दोनों के साथ रहने पर सहमति हुई। दोनों महिलाओं ने पति को एक दिन की छुट्टी भी दी।

दरअसल, शनिवार को दूसरी पत्नी सदर थाने पहुंची और शिकायत की कि इकरारनामे को तोड़ते हुए पांच दिन से उसका पति घर नहीं आया है। वह अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा है। अब पहली पत्नी के संग गए राजेश की वापसी नहीं होने से दूसरी परेशान थी। शनिवार को दूसरी पत्नी ने थाने में इसे लेकर शिकायत की। इस चक्कर में पुलिस भी परेशानी में पड़ गई। पुलिस ने पति राजेश कुमार को थाने बुलाया और समझाया। इसके बाद राजेश दूसरी पत्नी के साथ चला गया।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ समझौता

पुलिस की मौजूदगी में इससे पूर्व में ही दोनों महिलाओं ने समझौता किया था। यह सहमति बनी थी कि दोनों के लिए पति के साथ रहने के दिन का बंटवारा होगा। सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। एक दिन अपना काम करेगा। पर पति जब पांच दिन तक एक ही पत्नी के साथ रह गया तो दूसरी को इसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी।

error: Content is protected !!