#CORONA:राँची के हिंदपिड़ी HOTSPOT ,17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

राँची।कल शुक्रवार 17 अप्रैल को राँची के हिंदपीढ़ी में 3 और कोरोना संक्रमित मिला।एक महिला और दो पुरुष है।जिसमे एक दम्पति है,जो दम्पति में कोरोना पॉजिटिव मिला उस दम्पति के परिवार में पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसलिए उसके सम्पर्क में आने से दम्पति भी संक्रमित हो गया।

बता दें दम्पति का घर आजाद बस्ती लोअर बाजार थाना क्षेत्र में है लेकिन कुछ महीनों से संक्रमित दम्पति हिंदपिड़ी में रह रहे थे।30 वर्षीय युवक आजाद बस्ती से जाकर अपने ससुराल हिंदपिड़ी में रहने लगा था।जिससे युवक का का साला पहले संक्रमित हुआ उसके बाद दोनों संक्रमित पाए गए है।संक्रमित महिला ने 15 अप्रैल को सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दी है।आज बच्ची का भी सैम्पल लिया जाएगा।साथ ही साथ सदर अस्पताल के डॉक्टर नर्स समेत अन्य कर्मचारियों की जांच किया जाएगा।


हिंदपीढ़ी झारखण्ड का हॉटस्पॉट हो गया है. झारखण्ड में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 है।जिसमे से अकेले राँची के हिंदपीढ़ी में 17 मामले पॉजिटिव पाए गये।कोरोना वायरस से राज्‍य में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

झारखण्ड में कोरोना पॉजिटीव

31 मार्च को राँची के हिंदपीढ़ी में पहला मामला सामने आया। मलेशियाई मूल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई

2 अप्रैल को हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ में एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटा था

5 अप्रैल को बोकारों के चंद्रपुरा के तेलो गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वह तबलीगी जमात में भाग लेकर बंग्‍लादेश से लौटी थी।

6 अप्रैल को राँची के हिंदपीढ़ीमें एक महिला पॉजि‍टिव पायी गई।

8 अप्रैल राँची के पांच और बोकारो के चार लोग कोरोना पॉ‍जि‍टिव पाई गई

9 अप्रैल को बोकारो का एक व्‍यक्ति की जांच पॉजि‍टिव पाया गया।

11 अप्रैल को राँची से एक, हजारीबाग का एक और कोडरमा का एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजि‍टिव पाया गया।

12 अप्रैल बोकारो के साड़म में दो व्‍यक्ति कोरोना पॉजि‍टिव पाया गया।
13 अप्रैल राँची से 3, गिरिडीह से 1 और बोकारो से 1 पॉजिटिव पाया गया.
14 अप्रैल राँची से 2 और सिमडेगा से 1 पॉजिटिव पाया गया।

15 अप्रैल राँची के हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला।

16 अप्रैल धनबाद के कुमारधुबी में कोरोना संक्रमित युवक मिला

17 अप्रैल राँची के ह‍िदपीढ़ी से 3 कोरोना संक्रमित पाये गये।