राँची:घूसखोर एएसआई चढ़ा एसीबी के हत्थे,पीड़ित से 3000 घुस ले रहा था।

.

राँची।एसीबी की टीम ने एएसआई मिथिलेश प्रसाद सिंह को घूस लेते आज सुबह पकड़ा है। वर्तमान में एएसआई मिथिलेश सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित थे।

एसीबी की टीम ने तीन हज़ार रुपये घूस लेते पकड़ा है। सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित होने के साथ-साथ मिथिलेश प्रसाद सिंह बरियातू थाना से डयूटी आना जाना करते थे। एसीबी की टीम ने रंगेहाथ बरियातू थाना कैंपस स्थित बैरक आवास के बगल में चाय दुकान से पकड़ा है।

बताया जाता है कि एएसआई मिथिलेश सिंह सुखदेवनगर थाना के एक केस में पीड़ित राहुल देव उपाध्याय से पैसा मांगा था। कई बार पैसा लेने के बाद भी मिथिलेश काम नही कर रहे थे, तो पीड़ित ने मामले की जानकारी एसीबी टीम को दी।

इसके बाद एसीबी की टीम ने योजना के तहत पीड़ित को पैसा देने के लिए एएसआई के पास भेजा। इसके बाद एएसआई मिथिलेश जैसे पैसा लेने लगे, तभी एसीबी की टीम ने रंगेहाँथ दबोच लिया और कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!