झारखण्ड:चार डीएसपी रेंक अधिकारियों का तबादला..

राँची।राज्य सरकार ने गुरुवार को 4 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया।इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की शाम जारी कर दी गयी।

जानिए कौन कहां गये

जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट में डीएसपी के पद पर पदस्थापित सिरिल खलखो को एसआइएसएफ बोकारो का डीएसपी बनाया गया।

पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत डीएसपी अनिल कुमार सिंह को अगले आदेश तक आइआरबी-5 गुमला कैंप धुर्वा राँची में पदस्थापित करते हुए एसडीआरएफ राँची के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया।

पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत डीएसपी मजरूल होदा को अगले आदेश तक आइआरबी-2 खूंटी के पद पर पदस्थापित करते हुए एसडीआरएफ राँची के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया।

डीएसपी के पद पर नियुक्त हुए रमोद कुमार सिंह को अगले आदेश तक टीटीएस जमशेदपुर के डीएसपी सह प्राचार्य के पद पर पदस्थापित किया गया।

error: Content is protected !!