Ranchi:शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बंध,युवती हुई गर्भवती,आरोपी गिरफ्तार, कई घंटे ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

राँची।जिले के नामकुम प्रखंड अंतर्गत खरसीदाग ओपी पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी मादी मुण्डा को गिऱफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।बता दें मादी मुंडा पर ओपी क्षेत्र के मागुबांध की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए बीते 9 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं आरोपी मादी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे छोड़ने की बात को लेकर ओपी का कई घन्टे तक घेराव कर दिया पर पुलिस द्वारा उसे जेल भेज देने के बाद ग्रामीण चले गए ।

घेराव कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जनवरी माह में दोनो पक्षो में सुलह हो गयी थी और लड़का पक्ष द्वारा युवती को पच्चीस हजार रुपये बतौर हर्जाना दिया गया था। इसको लेकर मादी मुंडा के पक्षकारों का कहना था कि सुलह पूर्व में हो चुका है उसे ओपी से छोड दिया जाए।मामले में लड़की के पक्षकारों का कहना था कि जनवरी माह में युवक मादी मुंडा ने शादी की बात करने पर युवती का मोबाईल फोन तोड दिया था।जिसके बाद बात ग्रामसभा तक पहुंचने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था और मोबाईल सहित अन्य सामान बर्बाद करने के हर्जाने के रूप में पच्चीस हजार का फाईन मादी को लगाया गया था।मगर सारी घटना कई दिनों बाद पता चला कि युवती गर्भवती हो गयी है जिसके बाद युवती के के कुछ परिजन और ग्रामसभा द्वारा मादी को कई बार बुलाया गया पर मादी नहीं आया और वह फरार हो गया।जिसके बाद मजबूरन युवती को प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी थी।

क्या है मामला:
पीड़िता द्वारा पिछले दिनों 9 जून को थाना में आवेदन में कहा की मादी मुंडा ने वर्ष 2014 में फरवारी का महीना सरस्वती पूजा का दिन शाम करीब 7:00 बजे बात करते-करते हमको गाँव से दूर जंगल ले जाकर हमसे जबरदस्ती शारीरिक बनाया।हमने बहुत माना किया,मगर नहीं मना में बहुत डरी सहमी थी।उसके बाद मादी ने फिर हमसे बात करने लगा कहा तुमसे शादी करेंगे और शादी का प्रलोभन देकर लगातार मुझसे यौन शोषण एवं शारीरिक संबंध बनाने लगा।आगे बताया कि उस दौरान में 3 बार वह गर्भवती हो गई थी।और मादी मुण्डा मुझे हमेशा दवा ला कर देता था।बतायी की अभी हाल 22 जनवरी 2022 को हमलोगों के बीच में शारीरिक संबंध में गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी में मादी मुण्डा को दिया और फिर से वो मुझे दवा का सेवन करने की सलाह दिया और हमने मना कर दिया और कही की बार दवा का सेवन नहीं करूंगी।आगे आवेदन में बतायी की उसके बाद मादी मुंडा भाग गया।पिछले 5 महाने से घर भाग हुआ है।उसे भागने में परिवार वालों को हाथ है।अभी मैं 6 महीने कि गर्भवती हूँ।और मुझे किसी प्रकार दिशा नहीं दिख रही है।मेरा समाज मुझे अलग नज़रीया से देखता है।पीड़िता पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपी मादी मुण्डा को सख्त से सख्त कानूनी करवाई करने की कृपा करे और मुझे न्याय दिलाने का सहयोग करे।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जुटी हुई थी।जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी गांव में आया है।पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!