Ranchi:एक दर्जन हत्याओं व हमलों का आरोपी 25 लाख इनामी नक्सली से एनआईए कर रही पूछताछ

राँची। 25 लाख का इनामी नक्सली से एनआईए पूछताछ कर रही है। बिहार व झारखण्ड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनभर हत्याओं व हमलों का आरोपी 25 लाख रुपये का इनामी माओवादियों का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य विमल यादव उर्फ राधेश्याम यादव से एनआईए ब्रांच राँची पूछताछ कर रही है। विमल यादव ने बीते 25 फरवरी को झारखण्ड पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। जिसके बाद एनआईए उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

कई मामलों में आरोपी है विमल यादव

माओवादी विमल यादव मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले के करौना सेवनन सलेमपुर का रहने वाला है। उसपर बिहार व झारखण्ड के विभिन्न थानों में नक्सल से संबंधित कुल 25 कांड दर्ज हैं।इनमें जहानाबाद में पांच, मसौढ़ी में एक, बारेसाढ़ में तीन, चंदवा में एक, छिपादोहर थाने में एक, गढ़वा के भंडरिया में 12, रमकंडा में एक व तमाड़ में एक कांड शामिल हैं।

error: Content is protected !!