रामगढ़:ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला,मौके पर मौत,इकलौता बेटा था,साइकिल से स्कूल जा रहा था

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में झिंझरीटांड़-बेटुलकला मार्ग स्थित चोकाद गांव के समीप ट्रैक्टर के कुचलने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई।मृतक छात्र की पहचान चोकाद निवासी भीमेश महतो के पुत्र अमन महतो 13 वर्ष के रूप में हुई। इधर,चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सिद्धांत ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

वहीं परिजनों ने बताया कि अमन महतो आदर्श उच्च विद्यालय, सोसोकला में सातवीं वर्ग में पढ़ता था।वह अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था। इस बीच ईंट लादकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी। छात्र का साइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने छात्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।बताया जाता है कि अमन भीमेश महतो का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन खुशबू कुमारी है,जो इंटर में पढ़ती है। जबकि पिता हैदराबाद में मजदूरी का काम करते हैं।घटना की सूचना उसके पिता को दे दी गयी है। बताया जाता है कि भीमेश महतो का मुख्य पेशा कृषि कार्य है। वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए शुरू से ही बाहर में मजदूरी करते हैं।

घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर तक शव को अस्पताल में ही रोके रखा।इस दौरान बीडीओ संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी सिद्धांत की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की पहल पर ट्रैक्टर मालिक ने मृतक छात्र के परिजन को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही।तथा तत्काल एक लाख 50 हजार रुपये देने एवं 10 दिन बाद शेष राशि देने की बात कही।वहीं, बीडीओ द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार एक लाख रुपये मुआवजा राशि देने की बात कही गयी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!