रामगढ़ पुलिस ने डेढ़ करोड़ का डोडा किया जब्त, ट्रक चालक और तस्कर फरार….
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला पुलिस ने मांडू में एक ट्रक से डेढ़ करोड़ रुपए का डोडा जब्त किया किया है,हालांकि पुलिस को देख ड्राइवर और डोडा तस्कर मौके से फरार हो गए। पूरी कार्रवाई एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस द्वारा ट्रक से 102 बोरे में करीब 19 क्विंटल 26 किलो डोडा बरामद किया गया है।
मांडू पुलिस ने क्षेत्र के हेसागढ़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के निकट से डोडा से भरे ट्रक को जब्त किया है।पुलिस को यह बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।ट्रक में डोडे से भरी यह खेप राँची की ओर से रामगढ़ के मांडू पहुंची थी और राज्य से बाहर ले जाने की फिराक में था। इसी दौरान यह करवाई पुलिस ने की है।ट्रक में डोडा सोयाबीन और मूढ़ी की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था।बरामद डोडा की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से भारी मात्रा में डोडा लोड कर मांडू से गुजरते हुए हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा है।इसी सूचना पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया और टीम ने जब NH33 पर जांच शुरू की।तभी ट्रक चालक को पुलिस की गतिविधि की भनक मिल गई तो वह हेसागढ़ा पेट्रोल पंप परिसर में ट्रक को खड़ा कर वहां से फरार हो गया। ट्रक से डोडा सोयाबीन और मुड़ी के बोरियों के बीच में छिपाकर पंजाब ले जाया जा रहा था।
मौके पर जब्त डोडे के साथ मोबाइल और कागजात की जांच के आधार पर यह पता चला ट्रक की ऑनर सबिता पाल है, जो मोहाली की बताई जा रही है। डोडा तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए काफी शातिराना अंदाज में ट्रक में सोयाबीन और मूढ़ी के विभिन्न पैकटों के बीच छिपा कर डोडा ले जा रहा था, ताकि पुलिस को किसी भी तरह का शक न हो।पुलिस जब जब्त ट्रक की तलाशी लेने लगी तो ट्रक के पहले हिस्से में करीब 60 पैकेट मूढ़ी उसके बाद फिर डोडे और सोयाबीन से भरी पैकेट मिलना शुरू हुआ।पूरे मामले में ट्रक के मालिक और चालक के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।एसपी ने बताया कि तस्करी में जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।