रामगढ़:बेटी ने कर लिया प्रेम विवाह,नाराज पिता ने बेटी से रिश्ता तोड़ने के लिए बेटी का पुतला बनाकर किया अंतिम संस्कार

रामगढ़।जिले के गोला थाना क्षेत्र के चक्रवाली गांव में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चोकाद गांव निवासी युवक अमर करमाली पिता राजेन्द्र करमाली का चक्रवाली गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लडक़ी में परिजनों को जब इस रिश्ता का पता चला तो वे इसका विरोध करने लगे। तब प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर मंदिर में शादी कर ली।मामले को लेकर लड़की पक्ष थाना पहुँच गया।युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर थाना में आवेदन देकर युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रेमी युगल ने बालिग होने का प्रमाण देते हुए एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस ने दोनो को विदा कर दिया।

इधर लड़की के पिता इतने आहत हुए कि अपनी बेटी का पुतला बनाया और उसके पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया।इसके बाद अंतिम संस्कार की दूसरी प्रक्रियाएं भी हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूरी की गई।परिवार के लोगों को एकत्र कर घर के मुखिया ने समझाया कि वह आज से यह मान लें कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।

error: Content is protected !!