रामगढ़:रेलवे ब्रिज के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत…

रामगढ़: मांडू थाना क्षेत्र के दूधी नदी स्थित रेलवे ब्रिज के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मंगलवार को बबलू राजवंशी नाम के एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मजदूर नदी स्थित रेलवे ब्रिज अलमुनियम पेंट का कार्य कर रहा था इसी दौरान हादसा हुआ.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

काम करने के दौरान वोल्टेज तार की चपेट में आया:-

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर अपने चार अन्य साथी मजदूर के साथ मांडू थाना क्षेत्र के दूधी नदी स्थित बने रेलवे ब्रिज में अलमुनियम पेंट का कार्य कर रहा था.इसी दौरान वह रेलवे का हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ गया.तार की चपेट में आते ही वह ब्रिज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

बिहार का रहने वाला था मजदूर:-

बताया जा रहा है मृतक मजदूर बिहार के नवादा थाना जिले जा रहने वाला था.घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है वहीं मौके पर मांडू थाना प्रभारी र घटनास्थल पर पहुंचे और इसके बाद थाना प्रभारी ने रेलवे पुलिस को सूचना दी.

error: Content is protected !!