Ranchi:रंगदारी मांगने पहुंचे थे तीन अपराधी,दो को स्थानीय लोगो ने पकड़ जमकर पीटा फ़िर पुलिस को सौंपा…

–एक पिस्टल पुलिस ने किया जब्त,50 हजार रुपए रंगदारी मांगने गए थे तीन अपराधी

राँची।तुपुदाना ओपी क्षेत्र में 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने गए तीन अपराधियों में से दो को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया। पहले जमकर उनकी पिटाई की। फिर उन्हें तुपुदाना ओपी पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए अपराधियों का नाम जितेंद्र स्वांसी और नवीन कच्छप है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुके है। घटना 19 अक्टूबर की शाम सात बजे की है। खूँटी के रहने वाले मान सिंह जो वर्तमान में तुपुदाना ओपी क्षेत्र में ही किराए पर रहते है। उनसे तीन अभियुक्त पिस्टल लेकर रंगदारी मांगने गए थे। रंगदारी मांगने के दौरान एक अभियुक्त ने मान सिंह के सिर पर पिस्टल से वार कर दिया। इसमें उनका सिर फट गया। मान सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगो को आता देख तीनों अभियुक्त भागने लगे। लेकिन दो को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया और जमकर मारा। इसके बाद पुलिस को बुला कर दोनों को सौंप दिया। वहीं एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!