जमशेदपुर:फ्लैट में मृत पाया गया रेलवे कर्मचारी,पुलिस छानबीन में जुटी है

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित कीताडीह के एक फ्लैट से रेल कर्मचारी प्रवीण चंद्र सोरेन 45 वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया है।बताया जा रहा है कि पिछले 14 साल से उक्त फ्लैट में किराये में ही रह रहे थे।उनका परिवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रहता है। टाटानगर रेलवे स्टेशन में वे बीएमडब्ल्यू में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे।बताया जाता है कि वह नाइट शिफ्ट करने के बाद घर गये थे।उनको वापस सुबह ड्यूटी आना था,लेकिन वे नहीं पहुंचे तो साथी कर्मचारियों ने उनके घर को खुलवाने की कोशिश की और नहीं खुला तो अंदर का दरवाजा तोड़कर खोला गया।जमीन पर प्रवीण चंद्र सोरेन का शव पड़ा था।तत्काल परसुडीह पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।प्रवीण चंद्र सोरेन की मौत हो चुकी थी।इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उनकी मौत कैसे हुई है,किन परिस्थितियों में हुई है।पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता मौत कैसे हुई है।फिलहाल जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!