Ranchi:रेलवे द्वारा रास्ता बन्द किए जाने के विरोध में एक घंटे पुरुलिया रोड जाम…..
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के मुड़ा गढ़ा एवं राधा कृष्ण मंदिर कॉलोनी के लोग जहां आना जाना करते हैं।रेलवे के द्वारा उस रास्ते को भी बंद किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही विरोध में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राँची- पुरुलिया सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने शाम 5-6 बजे तक सड़क जाम रखा।जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।जाम की सूचना पर स्थानीय नामकुम थाना पुलिस एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे के द्वारा फिलहाल पॉकेट रास्ता देने पर सहमति बनी। उन्होंने डीआरएम से मिलकर सामाधान के लिए बात करने को कहा । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 30 से 35 वर्षों से इसी रास्ते से आना जाना करते हैं।कई बार अंडर पास को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया परंतु कार्य नहीं हुआ। बताया बरसात के दिनों में छोटा पुल के उपर से पानी बहने की वजह से लगभग 500 घर टापू बन जाते हैं। कहा आगे समस्या का सामाधान नहीं हुआ तो सभी रेल चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।