दुमका:हॉस्टल की छात्राओं से अभद्र व्यवहार सहित अन्य आरोप में प्राचार्य और नाइट गार्ड गिरफ्तार

दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कडहलबिल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने, हॉस्टल में शराब पीने सहित अन्य शिकायत पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप ने प्राथमिकी दर्ज कराई।प्राचार्य शैलजानंद झा, रात्रि प्रहरी शिवपूजन,शिक्षक पंकज गुलशन को आरोपी बनाया गया है।प्राचार्य और रात्रि प्रहरी को गिरफ्तार किया गया।डीसी दोड्डे के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का ने जांच की थी।जांच में छात्राओं से मिली शिकायत की पुष्टि हुई।

error: Content is protected !!