भवानीपुर डोरण्डा महावीर मंडल के अध्यक्ष के साथ मारपीट, असामाजिक तत्वों पर बेवजह मारपीट करने का आरोप

राँची। श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने भवानीपुर महावीर मंडल के अध्यक्ष बजरंग साहू एवं अभिषेक ठाकुर के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह मारपीट करने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि मंडल प्रशासन से मांग करती है कि 24 घंटे के अंदर ऐसे असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया जाय। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपुर मैदान के पास दो तीन लड़के वहां पर रखे हुए बांस उठा रहे थे, इसी बीच मना करने पर गाली गलौज करने लगे और 10 -15 मिनट के बाद 50 60 की संख्या में लोग इकट्ठे होकर बेरहमी के साथ मारपीट कर लहू लुहन कर दिया बीच बचाव करने आए अभिषेक ठाकुर को भी बेरहमी के साथ मारा पीटा गया। दोनों को सर मैं गंभीर चोटें आई है। संजय पोद्दार ने कहा कि भवानीपुर में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं होती रही है, बराबर असामाजिक तत्वों द्वारा वहां के लोगों को बेवजह मारपीट की जाती रही है मंडल प्रशासन से मांग करती है कि 24 घंटे में दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करें अन्यथा मंडल इसका जोरदार विरोध करेगी।

डोरंडा थाना प्रभारी के अनुसार यह कोई साम्प्रदायिक घटना नहीं है। टेंट हाउस के बांस को उठाने को लेकर उपजे मामूली विवाद में मारपीट की घटना घटी है। घटना को को लेकर बजरंग साहू द्वारा मारपीट करने वाले 150 के आसपास अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी के लिए भी जुटी हुई है।

error: Content is protected !!