अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त,कोर्ट में सरेंडर की,फिर से जेल गईं पूजा सिंघल..

राँची।झारखण्ड में मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने राँची के प्रवर्तन निदेशालय की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया है।उसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया है।बता दें कि सस्पेंड हो चुकी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 3 जनवरी 2023 (मंगलवार) बड़ी राहत मिली थी,जब सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर एक महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।झारखण्ड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय ओका की अदालत में सुनवाई हुई थी।

error: Content is protected !!