पुलिस जवान के बेटे की डैम में डूबने से मौत….दोस्तों के साथ नहाने गया था, डुबकी लगाने के बाद नहीं निकला बाहर

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई। सरोजनगर मुहल्ला निवासी और जमशेदपुर में तैनात झारखण्ड पुलिस जवान सुनील कुमार के 15 वर्षीय बेटे शिवम कुमार की चटुआग डैम में डूबने से मौत हो गई।बताया जाता है कि बुधवार को शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ चटुआग डैम घूमने गया था। चारों ने नहाने का प्लान बनाया। पानी में उतरते ही शिवम ने डुबकी लगाई। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया। दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी।सूचना मिलते ही चटुआग निवासी जागेश्वर गंझू ने डैम में डुबकी लगाकर शिवम को बाहर निकाला। उसे तुरंत चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शिवम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता सुनील कुमार छुट्टी में अपने घर आए थे। घटना की सूचना पर चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा, बीडीओ, कामता पंचायत समिति सदस्य और कई स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे।

error: Content is protected !!