Ranchi:खलारी के डकरा में सीसीएल कर्मी की संदिग्ध हालत में मिली लाश,हत्या की आशंका,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र के डकरा बी टाइप स्थित क्वार्टर में सीसीएलकर्मी अमन सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला है। करीब 32 वर्षीय अमन का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को देखकर स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना रविवार देर रात की है। घटना के वक्त क्वार्टर में अमन की पत्नी के अलावा उसकी सास व साला भी थे।जब देर रात में शोरगुल होने पर पड़ोस के लोग अमन को आवाज दिए लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खुला।अमन का शव उसके बेडरूम में जमीन पर पड़ा मिला। गले में निशान है, जिसे देख लोग हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ करने पर मृतक का साला भागने लगा। पुलिस उसे पकड़कर हिरासत में ले ली है। लोग अमन की पत्नी, सास व साला पर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। इधर सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। अमन मूल रूप से नबीनगर, औरंगाबाद(बिहार) का रहने वाला था। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा में सीसीएल में उसकी नौकरी लगी थी। उसके पिता गांव से आ रहे हैं। उसे एक छोटा बच्चा भी है। पोस्टमार्टम और अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर परिजन ने बताया कि किसी बात को लेकर रात में विबाद हुआ था उसके बाद अमन ने आत्महत्या कर लिया है।मौत का सही कारण क्या है पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।

error: Content is protected !!