Ranchi:जंगल में पलाश के पेड़ से लटकता एक व्यक्ति की लाश मिली,हत्या की आशंका,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।जिले के राहे ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है।मृतक की पहचान डोमनडीह गांव निवासी 44 वर्षीय विद्या मंडल के रूप में हुआ है।इस सम्बंध में घर वालों के अनुसार रात के 2 बजे शौच के लिये घर से निकला था।वहीं ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि अन्य जगह में हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नीयत से पेड़ पर रस्सी से लटका कर फांसी का रूप दिया गया है। जिस पेड़ पर शव लटका हुआ है वो काफी चिकना है और मृतक विधा मंडल कभी भी पेड़ नहीं चढ़ता था और न चढ़ पाता था।बताया गया कि विधा मंडल का भरा पुरा परिवार है बेटियों की शादी करा चुका है अब घर में माँ बाप और पत्नी के साथ भईया भाभी हैं और तीन ट्रेक्टर भी है।जिससे अच्छी खासी कमाई भी हो जाती थी। मृतक विधा मंडल का कभी किसी से विवाद नहीं रहा है। गांव वालों ने बताया कि काफी मिलनसार था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!