साहिबगंज:मॉर्निंग वॉक के दौरान रिटायर्ड सेना जवान की हत्या,जांच में जुटी है पुलिस

साहेबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में बुधवार को अलग अलग इलाकों में एक रिटायर्ड सेना जवान समेत दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। पहली घटना जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतर खोपी निवासी 72 वर्षीय रिटायर्ड सेना के श्यामलाल यादव की हत्या का है।अपराधियों ने उस वक्त उनकी हत्या कर दी जब वह सुबह टहलने के लिए गये थे। उनका शव घर से कुछ दूर रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुआ है।सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व सब इंस्पेक्टर सतीश सोनी पहुंचे और छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया जाता है कि यादव की हत्या पेट में धारदार हथियार से वार कर की गयी है।मामले की जांच जारी है।

इधर जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र ढाटापाड़ा गांव के निकट कारनी नदी से बुधवार की सुबह जमालपुर गांव निवासी 34 वर्षीय फागु प्रमाणिक का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने मंगलवार की रात से वह लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!