राँची के चान्हो में ट्रक ड्राईवर की चाकू से गोदकर हत्या,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा चौक के पास चाकू से गोदकर खलारी के मोहननगर निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। अभिषेक पेशे से ट्रक चालक था। वह ट्रक में लोहे का सामान लेकर राँची के बेड़ो से पलामू जाने के लिए गुरुवार की शाम निकला था। बेड़ो से निकलकर बूढ़ाखुखरा चौक होते हुए वह अपनी नानी के घर सरगांव मुरजुली पहुंचा, वहां से रात में खाना खाने के बाद लगभग साढ़े नौ बजे पलामू जाने की बात कहकर ट्रक लेकर निकला था।

बताया जाता है कि गुरुवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस को बीजूपाड़ा चौक के पास उसके गिरे होने की सूचना मिली। अभिषेक के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वहीं शव से थोड़ी दूर खड़े ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार वहां से लगभग 200 मीटर दूर बीजूपाड़ा-बरहे रोड के पास उसके कुछ कपड़े और उसकी चप्पल, गांजा पीने की एक चिलम और हत्या में प्रयुक्त चाकू पड़ा था। आज शुक्रवार की सुबह पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल और तकनीकी टीम बुलाकर जांच किया गया है।

इधर चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!