पुलिस मुख्यालय झारखण्ड:महात्मा गाँधी के 74 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का अयोजन,कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया
राँची।पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड केनिर्देशानुसार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि के अवसर पर आज रविवार दिनांक 30 जनवरी 2022 को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में झारखण्ड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इनके द्वारा राष्ट्रपिता के 74 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में झारखण्ड पुलिस के श्री संजय आनंद राव लाटकर, भा०पु०से०,अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान), श्री अखिलेश झा, भा०पु० से०,पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार), श्री प्रशांत आनंद,भा०पु०से०,पुलिस अधीक्षक (ए०टी०एस०) सहित झारखण्ड जगुआर के द्वारा 36 यूनिट,आतंक निरोधी दस्ता (ए०टी०एस०) के द्वारा-15 यूनिट,झा०स०पु०-2 के द्वारा- 10 युनिट, झा०स०पु०-1 के द्वारा- 8 यूनिट तथा विशेष शाखा, झारखण्ड के द्वारा-2 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे पूर्व भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुये झारखण्ड पुलिस के पदाधिकारी एवं समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में श्री अमोल वीनुकान्त होमकर, भा०पु०से०,पुलिस महानिरीक्षक,(अभियान), झारखण्ड,श्री अनूप बिरथरे,भा०पु०से०(पुलिस उप-महानिरीक्षक), झारखण्ड जगुआर तथा रिम्स अस्पताल,राँची की ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल,राँची के चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा।