पलामू:हत्या कर कब्रिस्तान के पास फेंका युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में अपराधियों ने हत्या कर कब्रिस्तान के पास युवक का शव फेंक दिया। यह मामला जिले के
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान का है। जहां सोमवार को नाली से एक युवक शव बरामद किया गया है।
मृतक की युवक पहचान सतगांवा पीपल चौक निवासी 35 वर्षीय धनेश पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

साक्ष्य छिपाने के लिए नाली में फेंका शव

जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को नाली में फेंक दिया। इधर स्थानीय लोगों ने युवक के शव को नाली में देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!