बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के बरहेट में बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया।हमले में तीन पुलिसकर्मी एएसआई पवन कुमार, हवलदार सादिक अली और ललित चौहान घायल हो गए।इनमें ललित की हालत गंभीर है।इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।यह मामला गुरुवार की देर रात का है। साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव की ये घटना है।इन दिनों क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह काफी फैली हुई है।गुरुवार की देर रात बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव में कुछ लोगों द्वारा गांव में बच्चा चोर आ जाने की अफवाह फैला दी गयी।सूचना पर पुलिस पहुंची तो कोई बच्चा चोर नहीं मिला। पुलिस गांववालों को समझा रही थी कि ऐसी कोई बात नहीं है। तभी गांव के कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।इसके साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।हमले में घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।घायल ललित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में एएसआई पवन कुमार के बयान पर बरहेट थाने में 20 नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए है। लोग कहीं भी किसी तरह की अफवाह फैला देते हैं, यह अच्छी बात नहीं है।ऐसी अफवाह पर जब पुलिस पहुंचती है, तो ये लोग उनसे भी उलझ जाते हैं। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!