चतरा:घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दो अपराधी को बम के साथ गिरफ्तार किया

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने से पहले बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार हुआ है।बताया गया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच देसी बम के साथ टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो अपराधी को गिरफ्तार हुआ है।गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णा कुमार और बीफा गंझू शामिल है।

पुलिस के अनुसार एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी, कि धनगड्डा घाटी के आसपास कुछ लोग अपने साथियों के साथ मिलकर कोई घटना को अंजाम देने के लिए अवैध तरीके से गोली और विस्फोटक पदार्थ जमा कर रहे हैं, और बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने दो अपराधी को गिरफ्तार कियाउनके पास से पांच देसी बम बरामद किया।बरामद किए गए बम को मौके पर ही सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया।

error: Content is protected !!