Ranchi:आर्म्स एक्ट मामले में 7 साल से फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

राँची राजधानी राँची के हिंदपिड़ी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में कई वर्षो से फरार अपराधी इरशाद अंसारी उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया गया कि इरशाद अंसारी के विरुद्ध डोरंडा थाना में वर्ष 2015 में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।हिंदपिड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इरशाद अंसारी हिंदपीढ़ी क्षेत्र में अपने घर में देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इरशाद सेकंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी का रहने वाला है।बताया गया कि उसके ऊपर और कई मामले दर्ज है।

error: Content is protected !!