पांच वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में पाँच वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई।यह घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव में बुधवार की सुबह हुई है। जहां रंजीत सिंह की पांच वर्षीय बच्ची रितिका की हत्या कर दी गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बच्ची रितिका अपने घर के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी।इसी बीच आरोपी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई।उसकी रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले। आनन-फानन में घायल बच्ची को लोगों ने तुरंत रेफरल अस्पताल बसिया पहंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची के हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।पुलिस हत्यारे की तलाश में लगातार छापेमारी करने लगी।उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ कर रही है।आखिर आरोपी ने बच्ची को क्यों मार दिया।

error: Content is protected !!