गुमला में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दस आरोपी को किया गिरफ्तार,7 आरोपी नाबालिग है

गुमला:झारखण्ड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी।इस मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में से 3 युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। वहीं सात आरोपियों की उम्र 14 से 16 वर्ष है।इसमें से कुछ पीड़िता के स्कूल के हैं। नाबालिग लड़की सातवीं की छात्रा है।

एक ही गांव के रहने वाले है सभी आरोपी:

पकड़े गए सभी आरोपी औरैया गांव के रहने वाले हैं।जांच में पता चला है कि नाबालिग का डांस देखकर इन लोगों की नीयत खराब हो गई। इसके बाद दुष्कर्म की साजिश रची गई थी। गौरतलब है कि 13 मार्च की औरैया गांव में नाबालिग लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। जिसके बाद गुमला एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गांव से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!