Ranchi:10 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ़्तार

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर बेड़वारी में 20 दिन पहले हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि 20 दिन पूर्व बेड़वारी स्थित गंगाधर चौधरी के एक घर में रात में जुआ का खेल हो रहा था, उसी दौरान वहां पार्टी भी चल रही थी। जहां देर रात लगभग डेढ़ बजे आधा दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।अपराधियों ने 10 लाख रुपये नगद सहित सोने के जेवरात लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जुआ खेल रहे मुनेश्वर लेख महतो को संदिग्ध मानते हुए उसकी गतिविधियों की पर नजर रख रही थी।जांच में उसका संबंध अपराधियों के साथ पाया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डकैती में शामिल सिरका के करमलाल महतो उर्फ बुचा,मांडर प्रखंड के चोरेया निवासी नसीम अंसारी और तरंगा निवासी तबारक खान, ओरमांझी प्रखंड के इरबा निवासी अकबर अंसारी, बारीडीह निवासी बलराज नायक और सुधीर नायक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के रुपये और जेवरात बरामद कर लिए और हथियार बरामद करने में जुटी है। पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है कि अपराधियों ने और कितनी घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!