हजारीबाग:गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर लेवी मांगने वाला एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम रौनक कुमार है।उसे स्वीपर मुहल्ला गिद्दी-ए में उसके घर से पकड़ा गया है।इस सम्बंध में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी-ए कोलियरी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाली जय अंबे रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टिंग बंद करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रभारी प्रदीप नारायण की लिखित रिपोर्ट के आधार पर गिद्दी थाना में तीन चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। इसी क्रम में 8 जनवरी की रात कुख्यात अपराधी विकास तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी और जान से मारने की बात कही गयी। इस घटना की जांच के दौरान रौनक कुमार राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।बताया कि धमकी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए यह भी स्वीकार किया कि 5 जनवरी को तापिन कोलवारी स्थित मॉडर्न पावर प्लांट कंपनी के शाखा कार्यालय पर गोलीबारी की घटना में वह शामिल था।