Ranchi:बालू माफिया के खिलाफ पुलिस की कारवाई,अवैध रूप से बालू ले जा रहे,दो बालू लदा हाईवा जब्त,तीन गिऱफ्तार..

राँची।जिले के नामकुम थाना पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो बालू लदे हाईवा गाड़ी को देर रात छापेमारी कर पकड़ा है।बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का कारोबार कर रहे हैं।सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस रात्रि में जांच अभियान चलाया और दो बालू लदा हाईवा को पकड़ा साथ ही गाड़ी मालिक हरिहर सिंह,पिता स्वर्गीय कपिल देव सिंह पता दीपा टोली थाना सदर जिला राँची,हाईवा चालक प्रशांत कुमार, पिता राम कमल झा पता सोनबरसा,थाना सोनबरसा जिला सहरसा बिहार और चालक रमेश सिंह,पिता शिवराज सिंह,पता जनता बाजार,थाना जनता बाजार,जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने खनन पदाधिकारी को सूचना दिया गया तथा खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर नामकुम थाना में कांड दर्ज किया गया है।गिऱफ्तार तीनों आरोपी को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

बताया कि इस छापामारी दल में नामकुम थाना सह इंस्पेक्टर प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक अनिमेष शांतिकारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक बाउस मुंडू के साथ नामकुम थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

error: Content is protected !!