Ranchi:नशा कारोबारी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,दो थाना क्षेत्र में छापेमारी,गांजा के साथ तीन धराया

राँची।जिले में नशा कारोबारी के खिलाफ राँची पुलिस की कार्रवाई।जिले के दो थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी।भारी मात्रा में गांजा सहित तीन नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया।छापेमारी जारी है।बताया गया कि तुपुदाना थाना क्षेत्र के तुपुदाना चौक के पास भारी मात्रा में गाँजा बरामद।दो लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर तुपुदाना चौक के आसपास नशा का कारोबार हो रहा है।एसएसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में तुपुदाना प्रभारी मीरा सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी की और गाँजा के साथ दो लोगों को पकड़ा है।वहीं फरार गाँजा तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी है।इस सम्बंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी चाचा भतीजा है।घूरन महतो और संदीप महतो को गिरफ्तार कर लिया है।छानबीन में जुटी है।दोनो चाचा भतीजा है।

इधर नगड़ी थाना क्षेत्र में जिला परिषद के खाली पड़े मार्केट कांप्लेक्स में पुलिस ने छापामारी कर एक किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी वसीम अंसारी नगड़ी के बैंक मुहल्ले का निवासी था। एसएसपी राँची के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने एसएसपी की क्यूआरटी टीम और नगड़ी पुलिस टीम के साथ छापामारी की थी।एसएसपी को मार्केट कांप्लेक्स में नशा का कारोबार होने की सूचना मिली थी। पुलिस को आरोपी बताया कि उसे बुंडू-तमाड़ का रहनेवाला एक व्यक्ति अक्सर एक-डेढ़ किलो गांजा बेचने के लिए दिया करता था। हालांकि उसका नाम और पता वह नहीं जानता है। दो महीने से वह यह काम कर रहा था। वसीम गांजा की पुड़िया बनाकर आसपास के युवाओं को 50-50 रुपये में बेचता था।

error: Content is protected !!