शराब लदी पिकअप वैन पलटी, राहगीरों में लूटने की मची होड़,पुलिस ने लोगों को भगाया….
खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में तोरपा-कर्रा पथ पर बासकी गांव के पास मंगलवार की देर शाम शराब लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बोतल टूटने से सड़क पर शराब बहने लगी। इसके बाद राहगीरों के बीच शराब लूटने की होड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तपकरा पुलिस ने शराब लूट रहे लोगों को भगाया। बताया जाता है कि राँची डिपो से शराब लेकर पिकअप वैन तपकरा जा रही थी। हादसे के बाद पिकअप वैन चालक फरार हो गया।