बाइक में पेट्रोल भराया फिर पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 25 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी
जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप में महिलाकर्मी से 25 हजार रुपये लूट लिये।जानकारी के अनुसार, घटना जमशेदपुर के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के सुमोना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की है। यहां मंगलवार सुबह तीन अज्ञात लोगों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप की महिला कर्मियों से 25 हजार रुपये लूटे. फिर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। घटना सुबह सात बजकर दस मिनट की है।हालांकि, लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इसकी मदद से पुलिस लुटेरों को ढूंढ़ने में लग गयी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट के करीब जमशेदपुर की ओर से तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे।उन्होंने बाइक में पहले तीन सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया। फिर महिलाकर्मी को 500 रुपये का नोट दिया। जब महिलाकर्मी पेट्रोल के तीन सौ रूपये काटकर 200 रुपये लौटा रही थी, तो अपराधी उन्हें हथियार दिखाकर डराने लगे।अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप पर काम कर रही महिला कर्मियों को डराया और उनके पास मौजूद लगभग 25 हजार रूपये लूट लिये।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसमें सभी लुटेरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू और अन्य अधिकारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।