सेवा सदन अस्पताल मामले में राँची जन सेवा मंच के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
राँची।राजधानी में सेवा सदन अस्पताल तोड़े जाने की खबर पर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है।आज राँची जन सेवा मंच के द्वारा आज सेवा सदन तोड़ने के लआदेश के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।मंच की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंच के सदस्यों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है एवं इस जनविरोधी फ़ैसले को वापस लेने की माँग की गयी।
मंच के सदस्यों ने बड़ा तालाब से सेवा सदन तक शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर बड़ा तालाब से आक्रोश मार्च निकाला गया जो सेवा सदन के मुख्य द्वार तक गया एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।राँची जन सेवा मंच के मुनचुन राय ने कहा सेवा सदन अस्पताल राँची के धरोहर के रूप में लोगों की सेवा करने का काम किया है।नगर आयुक्त इस तरह के आनन-फानन में लिए गए निर्णय कहीं न कहीं आम जनमानस के लिए भी दुखद है,लगभग पिछले 63 सालों से सेवा सदन राँची के लोगों को अपनी सेवा देती आ रही है सेवा सदन का टूटना कहीं न कहीं गरीबों का उम्मीद टूटने के बराबर होगा।राँची जन सेवा मंच मुख्यमंत्री महोदय से मांग करती है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए स्वत:हस्तक्षेप करें और राजधानी के लोगों के मन में जो भय व्याप्त हो रहा है ,उसे दूर करने का प्रयास करेंगे एवं राँची के वैसे सभी भवनों को नियमित करने की दिशा में कार्य करेंगे।
आज जब कोरोना में स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने की ज़रूरत है वहीं दूसरी तरफ़ राँची में आम लोगों की सेवा लाभ देने वाली संस्था को तोड़ने का काम किया जा रहा है।आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुनचुन राय,अशोक पुरोहित,निशांत यादव,पवन जलाल ,विनय जोशी, मोहित बड़ोदिया,गुल्लू चितलांगिया समेत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।