गुमला:चलती इनोवा कार में अचानक लगी आग,गाड़ी पर सवार लोग सुरक्षित,दमकल गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया

गुमला।जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के पारस नदी रेड़वा के पास शुक्रवार को अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से राँची की ओर आ रही इनोवा कार में अचानक अचानक आग लग गई।गाड़ी तेज रफ्तार में थी तभी गाड़ी में आग लगता देख चालक ने ब्रेक लगाया और उसमें सवार लोग जल्दी से उतर गए।गाड़ी में आधा दर्जन लोग सवार थे।सभी सुरक्षित गाड़ी से निकल गया है।परंतु देखते देखते कार धू-धू कर जल गई।वहीं सूचना मिलते ही सिसई पुलिस घटनास्थल पहुँची। और दमकल गाड़ी को बुलाया।इधर धधकती हुई कार को अग्निशमन कर्मियों ने बुझाया। हालांकि तब तक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था। परंतु आशंका जताई जा रही थी गाड़ी के अंदर शॉर्ट सर्किट होने के कारण ही गाड़ी में आग लग गई होगी।

राँची प्रेस क्लब उम्मीदवार पिंटू दुबे

error: Content is protected !!