पलामू:साप्ताहिक हाट में दिनदहाड़े पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या……

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में अपराधियों पीडीएस डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावगढ़ा के पंजरी में हुई है।जहां मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की गोली मारकर हत्या कर दी।पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। पीडीएस डीलर की हत्या किस विवाद को लेकर की गई है, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार,विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के नौगढा ओपी क्षेत्र के पंजरी में मंगलवार को साप्ताहिक हाट में अपराधियों ने पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना करीब तीन बजे की बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल पीडीएस डीलर शिवनाथ राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया,जहां उसकी मौत हो गयी।घटना के बारे में पुरानी विवाद बताया जा रहा है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

error: Content is protected !!