Jharkhand:पलामू में ट्रक से टकराई यात्री बस,दो लोगों की मौत,दर्जन भर यात्री घायल

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिला के नावा बाजार थाना अंतर्गत पड़वा मोड़ के निकट एनएच 98 पर शुक्रवार को एक यात्री बस व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 2 यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गई है।वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। बताया गया कि यात्री बस छतरपुर से मेदिनीनगर जा रही थी।वहीं ट्रक से हुई सीधी टक्कर में बस के केबिन में बैठे अधिकांश यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना नवा बाजार थाना को दे दी गई है।सूचना पर पहुँची पुलिस और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से मेदनीनगर स्थित राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!