Ranchi:फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में पंडरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

राँची।पंडरा पुलिस ने फर्जी तरीके से आदिवासी जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में एक अभियुक्त चंद्रभूषण सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पंडरा ओपी की पुलिस ने डोरंडा थाना क्षेत्र से चंद्र भूषण सिंह को गिरफ्तार किया। चंद्र भूषण सिंह पर आरोप है कि उसने करीब साढ़े चार एकड़ आदिवासी जमीन को संजय साहू नाम के व्यक्ति से रजिस्ट्री करा लिया था। इस मामले में भूषण प्रसाद सिंह सहित अन्य के विरुद्ध पंडरा ओपी में 24 मई 2017 को कांड संख्या 260 /17 दर्ज किया गया था।

error: Content is protected !!