पलामू:जवान धीरज यादव का हुआ अंतिम संस्कार,ग्रामीणों ने शहीद सम्मान देने को लेकर किया था सड़क जाम
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुआरा गांव निवासी 24 वर्षीय सैनिक धीरज कुमार यादव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचा।मंगलवार दिन के करीब 11 बजे धीरज कुमार अमर रहे नारों के बीच सैनिक के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टी कर दी गई।गौरतलब है कि धीरज यादव के मौत के बाद शहीद सम्मान देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को हुसैनाबाद प्रखंड के सामुडीह मोड़ पर जपला-छतरपुर मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया था।
सड़क किया गया था जाम:
हुसैनाबाद के दुआरा गांव निवासी सेना के जवान धीरज कुमार यादव की मौत के बाद सम्मान नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने छतरपुर में सोमवार को बवाल किया था।बताया जाता है कि जवान आतंकवादियों के हमले में शहीद नहीं हुआ है बल्कि कथित तौर पर उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली से उड़ा लिया था। इस हालत में सेना ने उन्हें बलिदानी मानने से इंकार कर दिया है।सेना के जवान को बलिदानी का दर्जा देने की मांग को लेकर अचानक करीब 50-60 की संख्या में लोग हाथ में लाठी-डंडा लेकर जपला रोड पर आ गए थे।जुलूस निकालते हुए कई दुकानदारों से बंद कराने को लेकर उलझ पड़े लोगों ने जपला रोड के पास एक टायर दुकान से टायर लेकर रोड पर जला दिया। इससे दोनों ओर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था. इस दौरान उनलोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।