पलामू:घूसखोर जिला कल्याण पदाधिकारी व लिपिक 20 हजार घुस लेते गिरफ्तार,एसीबी पलामू की टीम ने कार्रवाई की है,2.83 लाख और बरामद

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में एसीबी ने जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार व लिपिक मनोज कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।दोनों पर योजना पारित कराने के नाम पर 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेने का आरोप है।बता दें कि यह गिरफ्तारी शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से हुई।इसके अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी के घर से एसीबी की टीम ने 2.83 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।फिलहाल एसीबी की टीम छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!